वृद्ध की संदिग्ध मौत के बाद बवाल
उमरिया। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भरौला मे एक वृद्ध की संदिग्ध मौत के बाद इलाके मे बवाल मच गया है। मृतक का नाम दन्नू पिता स्व. कोदू लोनी 65 बताया गया है। परिजनो के अनुसार मृतक शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे गांव के बस स्टैंड मे स्थित वैक्सिनेशन सेंटर से टीका लगवा कर लौटा था। दन्नू के पुत्र राम निहोर लोनी ने बताया कि उसके पिता दोपहर तक बिल्कुल स्वस्थ थे। वैक्सिनेशन के बाद ही तबियत बिगड़ी और थोड़ी ही देर मे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद भरौला मे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस बीच तनाव बढ़ता देख मौके पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल पहुंच गया जिसके द्वारा लोगों को समझाईश दी गई और शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो से चर्चा की और उन्हे मामले की जांच का आश्वासन दिया।
उमरिया मे पीएम पर अड़े ग्रामीण
प्रशासन ने ग्रमीणो से कहा कि उनकी संतुष्टि के लिये मृतक का शव शहडोल भेजा जाय, ताकि उसका पीएम हो सके तभी घटना के कारणो का पता लग सकेगा परंतु वे पीएम की कार्यवाही उमरिया मे ही कराने पर अड़े हुए हैं।
वैक्सीन से मौत की संभावना नहीं
उधर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने टीके से मौत होने की संभावना से इंकार किया है। उनका कहना है कि वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित है।