वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कन्या शाला परिसर मे रोपे फ लदार वृक्ष
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर जिले मे अंकुर अभियान के तहत आज महा शिवरात्रि पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण महा अभियान की शुरूआत कन्या शिक्षा परिसर उमरिया मे फ लदार पौधरोपण कर किया गया। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने कन्या शिक्षा परिसर के विद्यार्थियों तथा शासकीय अधिकारियों के साथ पौधरोपण किया। मुख्य रूप से आम, अमरूद, नीबू, कटहल, अशोक, गुड़हल आदि के पौध रोपित किए गए। इस अवसर पर ग्रामीण आजीविका परियोजना प्रमोद शुक्ला, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवशंकर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य उदभान सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय श्री धुर्वे, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा आरपी धुर्वे, परियोजना प्रबंधक पीआईयू श्री ठाकुर एवं सहायक प्रबंधक श्री गुप्ता सहित विद्यालय के स्टाफ एवं छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने बताया कि यदि पौध रोपण करने वाले व्यक्ति के पास स्मार्टफ ोन है तो अंकुर कार्यक्रम मे वायुदूत अंकुर ऐप को डाउनलोड कर पौधारोपण के उपरांत अपना फोटो पौधे के साथ अपलोड करेगा। सामूहिक रूप से किये गये पौधारोपण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों से मिस्ड कॉल देने का अनुरोध किया जावे। यह स्पष्ट किया जाता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने निजी आंगन मे एक भी पौधा स्वप्रेरणा से लगाता है, तो वह यह जानकारी उक्त तीनों माध्यमों मे से किसी एक माध्यम से दे सकेगा।
छात्राओं से ली जानकारी
इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव शिक्षा परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आवासीय परिसर मे रहने वाली छात्राओं से भोजन एवं नाश्ता के समय पर मिलने के सबंध मे जानकारी ली जिसे उनके द्वारा प्राप्त होना बताया गया। कन्या शिक्षा परिसर की छात्राएं स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए गणवेश पहन रखी थी। उन्होंने प्रशासनिक भवन जहां कक्षाएं संचालित होती है का भ्रमण कर शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षकों की उपलब्धता के संबंध मे भी जानकारी ली। छात्रावास से आने के बाद छात्राओं ने शैक्षणिक परिसर को प्रणाम कर प्रवेश किया जिसकी कलेक्टर सहित उपस्थित जनों द्वारा सराहना की गई।
emmahend 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=itahiksan.Download-Audio-Dvd-Bom-Gosto-2012-2021