वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने अफसरों से मांगा काम का हिसाब, लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज

बैतूल, नीमच कलेक्टर, तो गुना, निवाड़ी एसपी हटाए गए
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर के कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी और एसपी से चर्चा की। सीएम ने अफसरों से उनके एक माह के काम का हिसाब मांगा। बैठक में बताया गया कि कौन से जिलों ने बेहतर काम किया और किन जिलों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा। उसके बाद जिन अफसरों की लापरवाही सामने आई उन पर सीएम की गाज गिरी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह, नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे, गुना एसपी राजेश सिंह, निवाड़ी एसपी वाहिनी सिंह और गुना सीएसपी टीएस बघेल का हटा दिया गया।
बैठक में एक बार फिर मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जो अफसर अच्छा काम करेगा, उसकी पीठ थपथपाई जाएगी और जो अच्छा काम नहीं करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे। बैठक में बताया गया कि 1 से 31 जनवरी तक 695 गुंडों पर कार्रवाई की गई। इनमें से 37 पर एनएसए (रासुका) लगाई गई। दो दिन पहले ग्वालियर में रेत माफिया ने पुलिस पर हमला किया गया। इसी तरह देवास में शिकारियों ने वन रक्षक की हत्या कर दी गई, लेकिन बैठक में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के मामलों के आंकड़े मुख्यमंत्री के सामने पेश किए गए, जिसमें बताया गया कि प्रदेश में 461 एफआईआर दर्ज की गई है। सरकार ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को मिलावट खोरी, अवैध निर्माण समेत अन्य अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इन अभियान को लेकर जिले वार रेटिंग की गई है।
फसल उपार्जन पर अनियमितताएं
कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री का फोकस प्रदेश के किसानों से जुड़ी योजनाओं पर ज्यादा है। बैठक में बताया गया, फसल की सरकारी खरीदी में अनियमितताएं सामने आ रही हैं। हालांकि ऐसी शिकायतों पर प्रदेश भर में 48 एफआईआर की गईं ओर 5203 क्विंटल अनाज जब्त किया गया है।
हर जिले में अफसर नियुक्त करो
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि प्रशासन सख्त रहेगा, तो खाद्यान्न उपार्जन में गड़बड़ी नहीं होगी। ढील दी गई तो गड़बड़ी की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने निर्देश दिए कि फसल की खरीदी के लिए हर जिले में अफसर की नियुक्ति की जाए, ताकि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो सके।
विनोद उपाध्याय/08फरवरी2021

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *