उमरिया। विश्व विकलांग दिवस आज 3 दिसंबर को प्रात: 9 बजे सामुदायिक भवन उमरिया मे मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर निशक्त व्यक्तियो के सामथ्र्य प्रदर्शन हेतु खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन स्थानीय निकाय एवं जन समुदाय की सक्रिय सहभागिता से किया जाएगा। समस्त कार्यक्रम शासन द्वारा जारी कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए होंगे। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकार, जिला परियोजना प्रशासक, सर्व शिक्षा अभियान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत करकेली, मानपुर, पाली, नगर पालिका, नगर पंचायत चंदिया, पाली, नौरोजाबाद, उमरिया, अधीक्षक सीडब्ल्यू एसएन से कहा है कि खेलकूद प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिंटन, क्रिकेट, साइक्लिंग, हॉकी, फुटबाल, टेबल टेनिस, टेनिस, शतरज, बॉलीवाल आदि खेलकूद कराये जांय। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे दिव्यांगजन को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदाय किया जा सकता है। इसके अलावा एकल नृत्य, सामूहिक गान, संगीत, नाट्य, फेन्सी ड्रेस आदि कार्यक्रम आयोजित करने हेतु भी निर्देश जारी किये गये हैं।
विश्व विकलांग दिवस पर आज सामुदायिक भवन मे विशेष आयोजन
Advertisements
Advertisements