बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरके मेहरा ने बताया कि विश्व एड्स दिवस पर जिला चिकित्सालय उमरिया से प्रात: 9 जागरूकता रैली निकाली गई, जो रणविजय चौक, गांधी चौक, जय स्तंभ चौराहा से होते हुए वापस जिला चिकित्सालय पहुंची। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय हॉल मे जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डा.मुकुल तिवारी ने संबोधित करते हुए समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को एड्स के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु चर्चा किया गया एवं जांच करने हेतु बताया गया एवं विभिन्न पैरामेडिकल कॉलेज मे आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम मे डा. रिचा गुप्ता, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक एसपी गुप्ता, जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक ब्लड बैंक टेक्नीशियन वीरेंद्र शर्मा, लैब टेक्नीशियन अनुज रजक, सीएमएचओ कार्यालय से मनीष पटेल, मुकेश पाठक, वंदना सिंह, ज्ञान गंगा पैरामेडिकल कॉलेज एवं विवेकानंद कॉलेज के शिक्षक शिक्षिका छात्र-छात्राएं एवं गैर सरकारी संस्था अनुपमा एजुकेशन सोसाइटी के परियोजना समन्वयक शिवमणि कुशवाहा, मास्टर ट्रेनर राकेश रैदास, द्वारका यादव, माला सोनी विभिन्न गांव से आए गणमन्य नागरिक उपस्थित रहे।