विवाह एवं ईलाज हेतु 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
उमरिया। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 8 हितग्राहियो को विवाह एवं ईलाज के लिए 5-5 हजार रूपये के मान से कुल 40 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। जिन 8 हितग्राहियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है उनमें भूपत द्विवेदी, अजय कुमार, रसीद खान तथा आनंद कुमार शुक्ला निवासी चंदिया को विवाह हेतु पांच-पांच हजार तथा रमाकांत कुशवाहा, रितेश वर्मा, दिलीप कुमार शुक्ला तथा अमददीप श्रीवास्तव निवासी चंदिया को बीमारी के ईलाज हेतु पांच-पांच हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
आनंद उत्सव तैयारी के संबंध मे वीडियो कॉन्फेंसिंग10 जनवरी को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आनंद उत्सव 2022 की तैयारी के संबंध मे 10 जनवरी 2022 को समय 4.30 बजे से वीडियो कॉन्फेंसिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ़, मानपुर ,पाली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, मानपुर , पाली, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद नगर पालिका उमरिया, चंदिया, मानपुर, नौरोजाबाद, पाली अपने अधीनस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ उपस्थित रहेंगे।