अलग-अलग थानो क्षेत्रों मे डूबने, आग और आत्महत्या की हुई घटनायें
उमरिया। बीते 48 घंटों के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे हुए हादसों मे सात लोगों की मौत हुई है। इस सबंध मे मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली के तहत ग्राम चंदवार मे विनोद पिता फैकू बैगा 27 की कुएं मे गिरने से मौत हो गई। वहीं सड़क दुर्घटना मे घायल बरतराई निवासी श्याम सुदर पिता संतराम की उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे मृत्यु हो गई। इसी तरह नौरोजाबाद थानांतर्गत महुरा मे नदी मे डूब कर एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम दीपक पिता प्रकाश सिंह बताया गया है। पाली थाना के खोलखम्हरा मे श्रीमती पूनम पति स्व. रामदास बैगा 23 ने अपने घर मे अग्नि स्नान कर लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के चंदनिया मे मिरगी से बीमार महिला अलमा बैगा पिता बौरा के गिर कर चोटिल हो जाने के कारण मृत्य हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इसके अलावा इंदवार थाना क्षेत्र के अमरपुर मे पूजा पति राजीव कचेर 26 ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। जिले के चंदिया थाना के ग्राम बांका मे पानी मे डूब कर रज्जन पिता कालू 12 की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि बालक अपने खेत मे नहाते समय गहरे पानी मे समा गया। संबंधित क्षेत्रों की पुलिस मर्ग कायम कर मामलों की विवेचना मे जुट गई है।
विभिन्न हादसों मे 7 लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements