चार ने डूब कर और पति-पत्नि ने करंट मे फंस कर गंवाई जान
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। विगत 48 घंटों के दौरान जिले मे घटित अलग-अलग हादसों मे 6 लोगों की मौत हो गई। इनमे से 4 की मृत्यु पानी मे डूब कर तथा 2 की मौत करंट से हुई है। बताया गया है कि मानपुर जनपद के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्दे मे मधु पिता राकेश गुप्ता 16 की तालाब मे डूब जाने से मृत्यु हो गई। वहीं इंदवार अंतर्गत ग्राम जोबी मे अनमोल पिता अरूण कुमार सोनी 11 की भी तालाब मे डूब जाने से मौत हो गई। इसके अलावा पाली थाना की घुनघुटी चौकी के चोरही गांव मे नदी मे डूब कर धन सिंह पिता राजेन्द्र सिंह 11 की मृत्यु हो गई। इसी चौकी के दूसरे ग्राम नौगई मे खेत मे काम कर रही ऊषा बाई तथा उसके पति हेतराम गोंड़ की करंट से मत्यु हो गई। वहीं थाना नौरोजाबाद अंतर्गत आमाडोंगरी मे अईती बाई पति शोभा बैगा 45 की तालाब मे डूबकर मौत हो गई। सभी मामलो मे पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।