विपक्ष को समाप्त करना चाहती भाजपा

ईडी की कार्यवाही के विरोध मे युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम का पुतला
उमरिया। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही कार्यवाही के विरोध मे युवा कांग्रेस द्वारा मंगलवार की शाम गांधी चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू) ने भाजपा पर देश से विपक्ष को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकारें विरोधियों के प्रति शत्रुता का भाव रखते हुए कार्यवाही कर रहीं हैं ताकि लोगों का ध्यान बेरोजगारी, गरीबी, मंहगाई, भारतीय सीमा पर चीनी आक्रमण, सरकारी उद्योगों और संस्थानो को बेंचने जैसी भीषण समस्याओं से भटकाया जाय। सांथ ही जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोग बोलना ही बंद कर दें। उन्होने कहा कि कांग्रेस इन गीदड़ भभकियों से डरने वाली नहीं है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र के प्रति समर्पित है और ऐसी ताकतों के विरूद्ध मुखरता से डंटा रहेगा। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से ऐसी कार्यवाहियों को रोकने और असहमति का सम्मान करने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, तारा चंद राजपूत, एरास खान, विक्रम सिंह, रोहित तिवारी, पारस प्रजापति, देवेन्द्र सिंह, लालभवानी सिंह, पंकज राय, हर्ष सिंह, आकाश सोनी, मो. साजिद, कवि राय, राहुल रजक, हितेश, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, सुनील कोरी, विजय मिश्रा, राहुल तिवारी, आदर्श सचदेव, रवि सोनी, सानू, अजय सिंह, अमित सिंह, दीपू, अमर सिंह, अफजल खान, रहीस खान, शुभम बर्मन, वकील अंसारी सहित अन्य कांग्रेस उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *