बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा गत दिवस करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत छादाकला और पटपरा मे लाड़ली बहना योजना के पात्र हितग्राहियो को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने लाड़ली बहनो से सीधा संवाद किया। उन्होने कहा कि माताओं व बहनो को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर करने मे यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। इसके तहत सभी लाड़ली बहनो के खाते मे 10 जून से 1000 रूपये प्रतिमाह आयेंगे। लाडली बहना योजना का स्वीकृति पत्र प्राप्त होने पर हितग्राहियों ने इसके लिये मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह का अभिनंदन किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, राममिलन यादव, ग्राम पंचायत छादा कला की सरपंच राम दुलारी सिंह, ब्रजेश मिश्रा, दिलदार सिंह, ग्राम पंचायत पटपरा के सरपंच सचिव सहित सैकड़ों की संख्या मे महिलायें उपस्थित थीं।
लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण तथा उत्सव मनाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे लाडली बहना योजना 2023 अंतर्गत पंजीकृत अंतिम रूप से पात्र समस्त महिलाओं के आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड खातों मे प्रथम मासिक आर्थिक सहायता राशि के अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आगामी 10 जून 2023 को सायं 6 बजे जबलपुर जिले मे संभावित है। कार्यक्रम का वेबकास्ट एवं दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जायेगा। राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु लागू इस योजना के शुभारंभ दिवस को उत्सव के रूप मे मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। सीएम श्री चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को जिले की महिला हितग्राहियों को दिखाये जाने तथा कार्यक्रम के पूर्व उत्सव मनाये जाने हेतु इला तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी एवं भरत सिंह राजपूत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों को मासिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान किये जाने हेतु 10 जून 2023 को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण तथा इस अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों का समारोहपूर्वक एवं उत्साह के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें।