विधायक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व मे गांव-गांव पहुंच रही विकास यात्रा

बांधवभूमि, उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में शासन के विभिन्न विभागो द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाने तथा पूर्व में लाभान्वित हितग्राहियों से लाभों की जानकारी प्राप्त करने हेतु बांधगवढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा गांव-गांव का भ्रमण विकास यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। विकास यात्रा के छठवे दिन की शुरूआत ग्राम मझगवां 18 से हुई । विधायक श्री सिंह के नेतृत्व मे जल यात्रा निकाली गई। लोगों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
मिल रहा योजनाओं का लाभ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि सरकार सबके चेहरे मे मुस्कान देखना चाहती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे हर वर्ग के किसान, मजदूर, महिला, विद्यार्थी के लिए योजनाएं बनाई गई है। उन्हें पात्रता के अनुसार लाभ भी दिया जा रहा है। जो हितग्राही पूर्व मे लाभ से वंचित रह गये है तथा योजनाओं का लाभ पाने के लिए पात्रता रखते है उन्हें विकास यात्रा के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल ग्राम पंचायत मझगवां मे 11 एवं 12 फरवरी को शिविर लगाकर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करनें के निर्देश दिए। कार्यक्रम को चंद्रप्रकाश द्विवेदी, जनपद सदस्य, भूपेंद्र द्विवेदी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, अनुविभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी, नोडल अधिकारी डॉ. आरके सिंह, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवशंकर शर्मा, जन सेवा मित्र, जल जीवन मिशन से संबंधित स्टॉफ , राजस्व , कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग का मैदानी अमला उपस्थित रहा।
कन्या पूजन कर किया रंगमंच का शिलान्यास
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर एवं कन्या पूजन कर किया गया। इस अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह ने तीन लाख रूपये की लागत से बनने वाले रंग मंच का शिलान्यास किया। कार्यक्रम मे विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *