उमरिया। मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह की अनुशंसा पर कलेकटर संजीव श्रीवास्तव ने शाखा प्रबंधक एमपी एग्रो शाखा लिमि. कार्पो.डेव्ह. इण्ड उमरिया द्वारा प्रस्तुत तकनीकी स्वीकृति के आधाार पर वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्राप्त आवंटन मे से आठ निर्माण कार्यो के लिए 24 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की हैं।
सात हितग्राहियों को 35 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उमरिया। विधायक बांधवगढ़ शिवनारायाण सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सात हितग्राहियों को शिक्षा, विवाह, एवं इलाज हेतु पांच-पांच हजार रूपये के मान से 35 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। जिन सात हितग्राहियो को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है, उनमें आशु विश्वकर्मा निवासी धनवाही, सुशीला बाई ग्राम धनवाही, द्रोपति प्रजापति वार्ड नंबर 14 नौरोजाबाद, चमन प्रजापति वार्ड नंबर 14 नौरोजाबाद, दादूलाल यादव डोगरगवां मझमानी कला, विनोद कुमार यादव सिंघपुर रहठा तथा गुल्ली विश्वकर्मा ग्राम पिनौरा शामिल है।
औद्योगिक प्रशिक्षण केंन्द्रों मे अधिक से अधिक युवाओं को दिलाएं प्रवेश: कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों मे ंप्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है। जिले मे संचालित कोई भी आईटीआई मे सीट खाली नही रहें इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा महाविद्यालयों के प्राचार्य अभियान चलाकर युवाओ को प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करे। जिले की सभी हाई स्कूलों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों मे इसके लिए किसी शिक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो विद्यार्थियों को आनलाईन प्रवेश हेतु प्रेरित करे तथा प्रवेश प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी दे सके। इसके पश्चात संबंधित संस्थाओं से फीड बैक भी प्राप्त किया जाए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।