बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बंधवाटोला मे चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल गत दिवस बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण की उपस्थिति मे बेल्हा एवं चंगेरा के बीच खेला गया। मैच मे बेल्हा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे 134 रन बनाये। जवाब मे चंगेरा के बल्लेबाज 12ओवर मे महज 117 रन ही बना सके। इस तरह से फाइनल मैच बेल्हा ने 18 रनो से जीत लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विधायक शिवनारायण सिंह ने विजेता टीम को शील्ड एवं मेडल व 15 हजार रूपये का पुरूस्कार प्रदान किया। जबकि उपविजेता टीम को शील्ड, मैडल और 7500 से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नौरोजाबाद के थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, छादा सरपंच तीरथ सिंह, कल्दा सरपंच ज्ञान सिंह, बिछिया सरपंच गरभू बैगा, बंधवाटोला सरपंच महेंद्र सिंह, मनोज सिंह , गणेश सिंह, रामकुमार सिंह, महेश सिंह, दिनेश सिंह, इंद्र प्रताप सिंह सहित स्थानीय खेलप्रेमी नागरिक उपस्थित थे।
विधायक बांधवगढ़ की उपस्थिति मे खेला गया प्रतियोगिता का फायनल
Advertisements
Advertisements