विधायक ने संग्राहकों को वितरित की सामग्री
बांधवभूमि, देवलाल सिंह
करकेली। बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम जरहा मे तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, पानी की बॉटल तथा बहनो को साड़ी का वितरण किया। इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार नागरिकों के लिए लगातार जनकल्याणकारी योजनायें लागू कर रही है। इसी कड़ी मे मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का क्रियान्वन किया जा रहा है। यह योजना तेंदूपत्ता संग्रह से संबंधित काम करने वाले लोगों के लिये राहत साबित हो रही है। कार्यक्रम मे पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, इंद्रपाल सिंह, राजेश सिंह पवार, शैलेंद्र सिंह, लल्लू सिंह तोमर, विनय उर्मलिया, राजेश गुप्ता, उमालाल कोरी, छोटे राम बैगा, संतोष सिंह, राम मिलन गुप्ता, तिलकधारी सिंह, गणेश प्रसाद गुप्ता, परिक्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ सिंह, सहायक आनंद सिंह, अभिषेक पांडे, मुराद खान, विलोचन बैगा, विश्वजीत पटेल, लक्ष्मीकांत गौतम सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही तथा क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।