विधायक ने पतरेई मे तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित की सामग्री
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान हेतु कृत संकल्पित है। इसी मकसद से राज्य मे अनेको योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, ताकि उनका लाभ उठा कर लोग आगे बढ़ सकें। उक्ताशय के विचार बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस चंदिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पतरेई मे मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होने तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी की बॉटल, महिलाओं को साड़ी, जूता, चप्पल, छाता आदि सामग्री का वितरण किया। विधायक श्री सिंह ने कहा कि सामग्री मिलने के बाद तेदूपत्ता संग्राहक बिना किसी परेशानी के अपना काम कर सकेंगे। इस अवसर पर आसुतोष अग्रवाल, पंकज तिवारी सहित वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक बांधवगढ़ द्वारा संग्राहकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।