विधायक ने तेंदूपत्ता संग्राहको को वितरित की सामग्री
बांधवभूमि, उमरिया
बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत ग्राम पंचायत बंधवाटोला मे तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता, चप्पल, पानी बोतल, छाता एवं साड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का मकसद प्रत्येक जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मुहैया कराना है। इसके लिये घर-घर चौपाल लगाई जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि मे वृद्धि कर इसे अक्टूबर माह से 1250 रूपये करने का निर्णय लिया है। इसी तरह अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के जरिये ग्रामीणों की तस्वीर एवं तकदीर बदलने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत सरपंच पति महेंद्र सिंह, मनोज सिंह, गणेश, सस्तरा परिक्षेत्र के रेंजर कोष्टी, डिप्टी रेंजर संतोष तिवारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।