विधायक ने किया गौशाला का लोकार्पण
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत ठूठाकुदरी मे 37 लाख 54 हजार 622 रुपए की लागत से निर्मित गौशाला भवन का लोकार्पण गत दिवस क्षेत्रीय विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री श्री 1000 श्री भगत गिरि बच्चू महाराज जी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच गीता गुलाब सिंह ने की। अमोल खोह सेवक संघ समिति द्वारा बनवाई गई इस गौशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबके विकास की भावना से काम कर रही है। गाय हमारी माता है, उसकी रक्षा करना सभी का कर्तव्य है। बच्चू महाराज जी ने नव वर्ष पर श्रद्धालुओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि गौशाला मे आश्रय पा कर गौ माताएं सभी को आशीर्वाद देंगी। कार्यक्रम मे महंत रतन गिरी जी महाराज, श्रीमती मीना कैलाश सिंह, इंद्रपाल सिंह, राजेश सिंह पंवार, हीरालाल शुक्ला, चंद्रभान सिंह, मूरत प्रसाद शुक्ला, उप सरपंच सुरेंद्र कोल, रामबली साहू, टीकाराम कोल, सनतदीन सिंह, कैलाश सिंह, उपयंत्री अभिनंदन चौधरी, जितेन्द्र निगम, हरि गुप्ता, ब्लाक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव बाथम, मन्नू सिंह सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता, श्रद्धालु गण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।