बांधवभूमि, हुकुम सिंह
बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह गत दिवस जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पठारी पहुंच कर सड़क दुर्घटना मे मृत ऋषि पांडे के परिजनो से मिले और उन्हे सात्वना दी। विधायक द्वारा संबल योजना के तहत अंत्येष्टि राशि 5000 रूपये ऋषि के पिता इंद्र देव पांडे को प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पठारी के सरपंच गोविंद प्रसाद गौतम, सचिव कमलेश चौधरी, उप सरपंच शांति कोल, पंच निहारिका पांडेय, अवनीश तिवारी आदि मौजूद थे।
विधायक ने ऋषि के परिजनो को दी सात्वना
Advertisements
Advertisements