उमरिया। मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दो हितग्राहियो को पांच -पांच हजार रूपये के मान से दस हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। जिसमें मान सिंह रघुवंशी ग्राम ददरौड़ी तहसील मानपुर एवं पूनम चौधरी 170 सगराटोला तहसील बिरसिंहपुर पाली शामिल है।
गृहप्रवेशम कार्यक्रम 22 अक्टूबर को
उमरिया। प्रदेश सरकार द्वारा 22 अक्टूबर को धनतेरस के अवसर पर चार लाख पांच हजार प्रधानमंत्री आवासों का गृह प्रवेशम कार्यक्रम 22 अक्टूबर को मध्यान्ह 12 बजे से आयोजित किया गया है। जिसका लाईव प्रसारण भी होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिन हितग्राहियों से प्रधानमंत्री आवास निर्मित हो चुके है, उनके गृह प्रवेशम कार्यक्रम को रंगोली, दीप प्रज्जवलन के सांथ खुशियों से मनानें के निर्देश दिए है।