बांधवभूमि, उमरिया
बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा आज 10 अप्रेल को प्रात: 10 बजे डबरौंहा एवं सायं 4 बजे पथरहठा मे विद्युत उप केन्द्रों का भूमिपूजन किया जायेगा। बताया गया है कि पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार आरडीएसएस योजना के तहत डबरौहां मे 296.2 लाख तथा पथरहटा मे 288.4 लाख रूपये की लागत से सब स्टेशन स्वीकृत किये गये हैं। जिनका शिलान्यास विधायक द्वारा किया जायेगा।
विधायक करेंगे डबरौहा एवं पथरहठा मे विद्युत उपकेन्द्रों का भूमिपूजन
Advertisements
Advertisements