विधायक एवं कलेक्टर ने टीकाकरण कार्य का किया अवलोकन

शहडोल । कोरोना महा अभियान के अंतर्गत विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जनपद पंचायत बुढार के नगर परिषद् बकहों और अमलाई बस्ती क्षेत्रांतर्गत चल रहे टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। विधायक एवं कलेक्टर ने नगरपरिषद् बकहों के वार्ड नं. 6 एवं 7 में चल रहे डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण  किया तथा जिन व्यक्तियों ने टीकाकरण नही कराया था उनका टीकाकरण कराया और समझाया कि, कोरोना महामारी से बचाव के लिए  कोविड का दोनों टीका लगवाना आवश्यक है तभी हम कोरोना महामारी से खुद को बचा सकते है। साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग एवं साबुन से बार-बार हाथ धोना सभी अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। विधायक एवं कलेक्टर ने मैदानी कार्यकर्ताओं को समझाया कि, किसान एवं मजदूर जो काम करने खेत, खलिहान, ईंट भट्टे आदि में निकल जाते है उन स्थानों में जाकर उनका टीकाकरण किया जाए, साथ ही दिव्यांग एवं वृद्वजन का टीकाकरण घर-घर दस्तक के दौरान मोबाइल यूनिट से किया जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि, रोको टोका अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण से वंचित व्यक्ति जो  टीकाकरण नही कराएं है और आवागमन कर रहे है उनकी जांच कर उनका टीकाकरण कराया जाए। सहकारी समितियों के दुकानों में खाद लेने वाले किसानों तथा पीडीएस के दुकानों में राशन लेने वाले व्यक्तियों से टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए एवं उनको समझाइश देते हुए उनका टीकाकरण कराया जाए तथा इसका रजिस्टर भी बनाया जाए। इस अवसर पर तहसीलदार सुश्री साक्षी गौतम, सीएमओ बकहो जयदेव दीपांकर, उपयंत्री अजीत रावत सहित नगर पालिका बकहों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
22 जनवरी तक कई ट्रेन रहेंगी प्रभावित
शहडोल । रेलवे द्वारा बिलासपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन में आवश्यक मरम्मत कार्य कराया जाएगा जिसके चलते कई ट्रेन 20 नवम्बर से 22 जनवरी 2022 तक प्रत्येक शनिवार को देरी से रवाना होंगी। डी आर एम कार्यालय बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार  20 नवम्बर से 22 जनवरी 2022 तक प्रत्येक शनिवार को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, अम्बिकापुर से अपने निर्धारित समय 06.15 बजे से, 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। इसी तरह प्रत्येक शनिवार को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर से अपने निर्धारित समय 06 बजे से, 01 घंटे देरी से रवाना होगी। प्रत्येक शनिवार को कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, कटनी से अपने निर्धारित समय 14.20 बजे से, 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *