उमरिया। स्कूल मे पढऩे वाले विद्यार्थियों के सुरक्षित परिवहन हेतु सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के अनुसार वाहनों की फिटनेस की जांच तथा क्षमता से अधिक विद्यार्थियों का परिवहन नही करनें के साथ ही बसों मे आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था तथा बच्चों के परिवहन के दौरान शिक्षकों की तैनातगी आदि का कड़ाई से पालन किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बस एवं स्कूल संचालकों को देते हुए जिला परिवहन अधिकारी को वाहनों की नियमित जांच करनें के भी निर्देश दिए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, जिला परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव सहित अशासकीय स्कूल के संचालक एवं बस संचालक, आपरेटर उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बताया कि जिले मे 3 सीएम राईज स्कूल संचालित की जा रही है। इन स्कूलों मे शासकीय उमावि मॉडल करकेली, शासकीय उमावि मॉडल मानपुर तथा शासकीय उमावि बन्नौदा शामिल है। इन स्कूलों मे 15 किमी की परिधि मे पढऩे वाले प्राथमिक स्कूल से लेकर कक्षा12वीं तक के विद्यार्थियों को अध्ययन की सुविधा दी जाएगी। विद्यार्थियों के आने जाने हेतु शासन द्वारा परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए निविदा आमंत्रित की जा रही है। उन्होने जिले के बस संचालकों से निविदा मे भाग लेने की अपील की है। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासन द्वारा जारी गाईड लाईन की जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों के सुरक्षित परिवहन की कलेक्टर ने की समीक्षा
Advertisements
Advertisements