विदाई समारोह मे नम हुई आखें

विदाई समारोह मे नम हुई आखें
आरसी स्कूल मे हुआ समारोह, याद आये संस्था मे बिताये स्वर्णिम पल
बांधवभूमि, उमरिया
स्कूल की यादें शायद ही कोई कभी भूल सकता हो। सहपाठियों का सांथ, गुरूजनो का सानिध्य और पल-पल मिली शिक्षा जीवन की सबसे श्रेष्ठ पूंजी है, यही व्यक्ति की सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। आरसी स्कूल मे सोमवार को आयोजित विदाई समारोह उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को अपने छात्र जीवन की याद दिला गया। इस समारोह मे वरिष्ठ और कनिष्ठ छात्रों के सांथ शिक्षकों की भावनायें उनकी नम आखों मे साफ दिखाई दे रही थीं। कई वर्षो तक जहां पढ़े-लिखे, जिनके सांथ खेले, वह आज हमेशा के लिये छूट रहा था। इसकी टीस मन को रूला रही थी। आरसी स्कूल के छात्र-छात्राओं का मन जहां संस्था और सांथियों से विदाई के कारण व्यथित था, वहीं परीक्षा मे सफल होकर आगे का रास्ता तय करने की प्रसन्नता भी थी। इस मौके पर जहां जूनियर्स ने सीनियर्स को फूल मालायें पहना कर शुभकामनायें प्रेषित कीं। जबकि सीनियर्स ने बड़ी ही आत्मीयता के सांथ अपने जूनियर्स को मार्गदर्शन देते हुए बेहतर नागरिक बनने और ऊंचे मुकाम हासिंल करने की सीख दी।
नृत्य, गीत के माध्यम से दिया संदेश
विदाई समारोह मे आरसी स्कूल कैम्पस बैनर, फूल-मालाओं और बधाई संदेशों से सजा था। इस मौके पर छात्रों ने अपने लक्ष्य व सपनों को पाने का जज्बा नृत्य और गीतों के जरिये प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं शिक्षकों ने छात्रों का सफलता का आशीर्वाद दिया। अंत मे आरसीयंस ने सांथ-सांथ प्रीतिभोज मे हिस्सा लिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *