विजयराघवगढ़ मे मिला उमरिया निवासी युवक का शव
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे निवासरत युवक का शव गत दिवस कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिघनपुरी मे पाया गया। मृतक का नाम सुनील पिता सोनेलाल सेन निवासी चपहा कालोनी उमरिया 30 बताया गया है। जानकारी के मुताबिक सुनील सेन श्री राम फाइनेंस कम्पनी मे काम करता था, तथा फिलहाल विजयराघवगढ़ मे पदस्थ था। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत से नगर मे सनसनी फैल गई है। विजयराघवगढ़ पुलिस ने पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज
उमरिया। नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पिनौरा निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्ची 15 जुलाई से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इस बच्चीे को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
युवक के सांथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम गोवर्दे मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश प्रसाद पिता गोकुल प्रसाद केवट 35 ग्राम गोवर्दे के सांथ स्थानीय निवासी रामू केवट द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
बाइक की ठोकर से महिला गंभीर
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 43 रोड दुब्बार मोड़ के पास बाइक की ठोकर लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती प्रभा सिंह पति शिवप्रताप सिंह 47 वर्ष निवासी ग्राम पथरहटा जो किसी काम से कही जा रही थी, तभी बाइक क्रमांक एमपी 21 एमएफ 3344 का चालक ने पीछे से जोरदार की टक्कर मार दिया। इस हादसे से महिला को गंभीर चोटे आई है। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।