विकास के सोपान तय कर रहा प्रदेश

विकास यात्रा के तीसरे दिन जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन के निर्देशानुसार जिले मे संचालित विकास यात्रा के तीसरे दिन जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह द्वारा मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पनपथा मे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे मध्यप्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। गांव-गांव मे सड़को का निर्माण कर उन्हे शहरों से जोड़ा गया है। गांव के भीतर सीसी रोड बनाई गई है। गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देकर पक्की छत मुहैया कराई गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सम्मान निधि के माध्यम से किसानो को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये दिए जा रहे है। शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी तथा समय पर खाद, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराकर फसलों का उत्पादन दोगुना करनें का प्रयास जारी है।
महिलाओं का हो रहा उत्थान
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि किसानों, मछुआरों तथा पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है। महिलाओं को नल के माध्यम से घर मे ही जल पहुंचाने, उज्जवला गैस कनेक्शन, ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं के कौशल उन्नयन प्रशिक्षण तथा आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। महिलाओं को स्थानीय निकायों मे 50 प्रतिशत आरक्षण व नौकरियों मे आरक्षण के सांथ ही मुख्यमंत्री ने मार्च माह से लाड़ली बहना योजना शुरू करनें की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से नौकरी एवं आयकर देनी वाली महिलाओं को छोड़कर सभी महिलाओं के खातों मे प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि अंतरित की जाएगी।
वंचितों को लाभान्वित करने का प्रयास
जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव गांव, घर-घर विकास यात्रा के माध्यम से पहुंच कर जिन हितग्राहियों को पूर्व मे लाभ दिया गया है , उन लाभों का परीक्षण करने तथा जो पात्र हितग्राही लाभ पाने से वंचित रह गये हैं, उन्हें लाभान्वित कराने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम मे जनपद अध्यक्ष मानपुर ममता सिंह, जिला पंचायत सदस्य सावित्री चौधरी, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, मौलीलाल चौधरी, मूलचंद्र जायसवाल, लक्ष्मण सिंह, अनिल ताम्रकार, कृष्णा चतुर्वेदी, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर राजेंद्र शुक्ला, नायब तहसीलदार भीमसेन पटेल, विमल शर्मा, लक्ष्मण सिंह, देवीदीन साहू, दिनेश जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल सहित ग्राम पंचायत पनपथा, कोठिया, मझौली, कुसमहा, पलझा, चंसुरा आदि ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित थे।
30 लाख के कार्यो का भूमिपूजन
विकास यात्रा के दौरान ग्राम पनपथा मे मंत्री सुश्री मीना सिंह ने 24 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत कोठिया मे बनने वाले अमृत सरोवर तथा खेर माता मंदिर प्रांगण मे 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले बाउण्ड्रीवाल सहित विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। वहीं 5 लाख 70 हजार रूपये की लागत से बनाई गई सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस मौके पर उनके द्वारा लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृवंदना, पेंशन, संबल, आयुष्मान योजना के तहत कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत रविदास के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन तथा कन्या पूजन के साथ किया गया।
पलझा मे लगाई चौपाल
विकास यात्रा के दौरान जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम पंचायत पलझा मे विगत तीन वर्षो मे किए गए कार्यो की समीक्षा की। उन्होने ग्रामवासियों को सबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा का मकसद जनता की समस्याओं एवं तकलीफों का निराकरण करना है। इससे पूर्व मंत्री द्वारा ग्राम पनपथा मे विकास यात्रा के दूसरे दिन बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बताया कि 79884 की स्क्रीनिंग कर लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में जिले मे 941 कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए है, जिनमे से 184 बच्चों को उपचार हेतु रेफर किया गया है। 170 बच्चों को एनआरसी मे भर्ती कर उपचार सुनिश्चित कराया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *