शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह की उपस्थिति मे पिपरिया से प्रारंभ हुई विकास यात्रा
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गुरूवार को मानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरिया मे विकास यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेकर जनता से संवाद किया। अपने उद्बोधन मे उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे मध्यप्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। गांव-गांव मे सड़कों का निर्माण कर उन्हे नगरीय क्षेत्रों से जोड़ा गया है। गांव के भीतर सीसी रोड बनाई गई है। गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देकर पक्की छत मुहैया कराई गई है। किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सम्मान निधि के माध्यम से प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये दिए जा रहे है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव, गरीब तथा आमजन तक पहुंचाना तथा वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। यात्रा मे मौजूद प्रशासन के अधिकारी स्थानीय समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे हैं।
हर वर्ग के लिये योजना
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि राज्य की सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिये योजनायें लागू की हैं। स्कूली बच्चों को निशुल्क गणवेश पुस्तक, मध्याह्न भोजन तथा छात्र वृत्ति दी जा रही है। स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोडऩे की पहल की गई है। सांथ ही उनहे प्रसूति सहायता योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। किसानों, मछुआरों तथा पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है। नल के माध्यम से घर मे जल पहुंचानें, उज्जवला गैस, ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को लाड़ली लक्ष्मी, मनरेगा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, पेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि मे कोई समस्या आ रही हैे वे अपना आवेदन देकर इनका निराकरण करा सकते है।
महिलाओं का उत्थान जरूरी
विकास यात्रा को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रति संकल्पित है। इसके लिये स्व सहायता समूहों से जोड़ कर कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के जरिये महिलाओं को आर्थिक गतिविधियां संचालित करने के लिये पे्ररित किया जा रहा है। महिलाओं को स्थानीय निकायों मे 50 प्रतिशत आरक्षण, नौकरियों मे आरक्षण के अलावा मुख्यमंत्री द्वारा मार्च से प्रदेश मे लाड़ली बहना योजना शुरू करने की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत नौकरी एवं आयकर देने वाली महिलाओं को छोड़कर शेष को प्रतिमाह एक हजार रूपये दिये जायेंगे।
पिपरिया, सेमरिया तथा रथेली के कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान पिपरिया, रथेली और सेमरिया के निर्मित व निर्माणाधीन कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर पिपरिया मे नवीन हाई स्कूल भवन का लोकार्पण तथा सीसी रोड और शंकर तालाब का भूमि पूजन किया गया। इसके अलावा सेमरिया मे सीसी रोड निर्माण, स्टापडैम, नवीन तालाब निर्माण तथा सेहराटोला मे सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी मंत्री द्वारा किया गया। विकासयात्रा मे एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, सुमित गौतम, रमेश मिश्रा दादू, हरी सिंह, सरपंच राजू कोल, मोतीलाल, राजकुमार सिंह सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विकास की ओर अग्रसर हो रहा प्रदेश
Advertisements
Advertisements