वारदात: पटियाला में युवक ने साढ़े तीन साल की भांजी के पेट में पेचकस से किए 35 वार, जांच में बड़ा खुलासा

पटियाला । पटियाला के थाना कोतवाली के अधीन पड़ती तेजबाग कालोनी में शनिवार सुबह एक युवक ने अपनी साढ़े तीन साल की भांजी के पेट में पेचकस से लगातार कई वार करके उसकी निर्ममता से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है। थाना इंचार्ज हरमनप्रीत सिंह चीमा ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए बच्ची के पिता को बुलाया गया है, उनके बयानों के आधार पर पुलिस द्वारा केस दर्ज किया जाएगा। थाना इंचार्ज ने बताया कि साढ़े तीन साल की माहिरा अपनी मां निशी के साथ कपूरथला से दो दिन पहले ही पटियाला की तेजबाग कालोनी में अपने नानके घर आई थी। उसके पिता मनीष गुप्ता दोनों को छोड़कर गए थे, जो शिक्षा विभाग में लेक्चरार हैं। दरअसल उसके नाना का आपरेशन था। इसी बीच शनिवार सुबह घर के ड्राइंग रूम में माहिरा के मामा पंकज (36) ने पेचकस से भांजी के पेट में करीब 35 बार वार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त सभी लोग घर पर ही थे, लेकिन दूसरे कमरों में होने के कारण और कोई आवाज न सुनने के चलते किसी को इस बारे में कुछ पता नहीं लगा। जब कुछ देर तक बच्ची न दिखी, तो मां ने घर में इधर-उधर देखा। इसी बीच ड्राइंग रूम के फर्श पर बच्ची की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पंकज पिछले काफी समय से डिप्रेशन का शिकार था और इसी के चलते उसने पावरकॉम में एसडीओ की नौकरी भी छोड़ दी थी। पिछले करीब एक साल से वह पबजी गेम खेलने की बुरी लत का भी शिकार हो चुका था। जिससे उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *