वस्तुओं की कालाबाजारी पर होगी कार्यवाही
हड़ताल का दुष्प्रभाव रोकने प्रशासन सतर्क, कलेक्टर ने ली व्यापारी संगठनो की बैठक
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
हिट एण्ड रन कानून के खिलाफ चल रही चालक महासंघ की हड़ताल का दुष्प्रभाव रोकने जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिले के व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, सब्जी व किराना विक्रेताओं, टैक्सी चालकों तथा डीजल एवं पेट्रोल पंप संचालकों से भी सहयोग की अपेक्षा है । इस दौरान वस्तुओं की कालाबाजारी अथवा कमी बता कर अनुचित लाभ लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्ताशय के विचार कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने गत दिवस विभिन्न संगठनों की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि हड़ताल से आम लोगों को परेशानी न हो, उनके रोजमर्रा के सामग्री की आपूर्ति निर्बाध बनी रहे, इसके लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। बैठक मे पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, जिला परिवहन अधिकारी संतोष पाल, कैट के अध्यक्ष कीर्ति सोनी, चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष रतन खण्डेलवाल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश खण्डेलवाल, शप्पू भाईजान के अलावा सब्जी विक्रेता तथा टैक्सी चालक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
अथॉरिटी और शासन से सतत संपर्क
कलेक्टर ने बताया कि कहा कि हड़ताल के समय जिले मे आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनीं रहे, इसके लिए प्रशासन लगातार राज्य शासन तथा डीजल, पेट्रोल डिपो अथॉरिटी के संपर्क मे है। उन्होंने नागरिकों से भी इन परिस्थितियों मे संयम की अपील की है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सीधे मोबाइल पर सूचना दी जा सकती है। कलेक्टर ने व्यापारियों से कहा कि हड़ताल मे वस्तुओ की कमी बता कर कीमतें बढ़ाने वालों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
धैर्य का परिचय दें नागरिक:एसपी
बैठक मे पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि असामान्य स्थिति मे आम आदमी को असुविधा नही हो, उनकी जरूरतों के सामान की सप्लाई बनीं रहें, यह दायित्व हम सबका है। सभी लोग धैर्य का परिचय दें। किसी से भी असम्मानजनक तरीके से बात नही करें। सामग्री आपूर्ति की कमीं होने, हडताल या अन्य कारणों से भीड जमा होने पर संबंधित पुलिस थानों अथवा सीधे पुलिस अधीक्षक को मोबाइल नंबर 8989095741 पर सूचित किया जा सकता है।
तय की गई पेट्रोल-डीजल की मात्रा
इस बीच कलेक्टर ने पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति बनाये रखने के दृष्टिकोण से इनकी मात्रा तय कर दी है। पेट्रोल पंप संचालकों को जारी निर्देश मे कहा गया है कि वे दो पहिया वाहनो को अधिकतम 1 लीटर एवं फोर व्हीलर को 3 लीटर पेट्रोल का प्रदाय करें। इसी प्रकार लाईट डीजल वाहनों मे अधिकतम 10 लीटर एवं हैवी वाहनों मे 15 लीटर डीजल उनके फ्यूल टैंक मे ही प्रदाय करें। किसी भी वाहन को एक दिन मे 1 बार से अधिक फ्यूल न दिया जाय। सांथ ही कंटेनर, जरीकेन, बॉटल, डिब्बों इत्यादि मे पेट्रोलियम प्रदाय करने पर भी रोक लगा दी गई है। आदेश के उल्लंघन पर संबंधित पेट्रोल, डीजल संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बस, ट्रक के बाद छोटे वाहन भी बंद
चालक संघ की हड़ताल का जिले मे व्यापक असर देखा जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा लागू कानून को वापस लेने की मांग के समर्थन मे जहां भारी वाहन और यात्री बसें पूरी तरह से बंद हैं, वहीं मंगलवार को छोटे मालवाहक तथा सवारी पिकप भी नहीं चले। बताया गया है कि हड़ताली चालक आंदोलन को कड़ाई से लागू करा रहे हैं। इसके लिये सडक़ों पर दिख रहे वाहनो को रोका जा रहा है। कुछ स्थानो से चालक संघ के पदाधिकारियों द्वारा हड़ताल के बावजूद वाहन चला रहे लोगों से मारपीट की खबरें भी आई हैं। यात्री तथा परिवहन वाहनो के बंद होने से लोगों को आवागमन व सामग्री लाने-ले जाने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।