वर्ष 2024 तक सभी को पक्के आवास का लक्ष्य

उमरिया, बकेली, बेल्दी, असोढ़ मे मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनता की बुनियादी सुविधाओं मे वृद्धि करने के लिसे सरकार लगातार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास तथा आवास प्लस योजना के माध्यम से वर्ष 2024 तक आवासहीन परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है। उक्त आशय के विचार शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम उमरिया, बकेली, बेल्दी तथा असोढ़ मे आयोजित लोक कल्याण शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मौजीलाल चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, ग्रामीण जन उपस्थित थे।
हर वर्ग के लिये बनाई योजना
मंत्री ने कहा कि सरकार ने समाज के कमजोर वर्गो के लिये विभिन्न योजनायें लागू की हैं। किसी भी परिवार के कमाऊ सदस्य की दुर्घटना या आकाल मौत होने पर संबल योजना के माध्यम से दो लाख से लेकर चार लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। आयुष्मान योजना के माध्यम से पात्रताधारी, बीपीएल परिवारों सहित अन्य केटेगरी के परिवारों को पांच लाख रूपये तक की चिकित्सा व्यवस्था शासकीय तथा अशासकीय शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।
जनता ली योजनाओं की जानकारी
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने लोक कल्याण शिविरों मे उपस्थित जन समूह से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर प्राप्त समस्याओं का संबंधित विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण कराया गया। जिन आवेदनो का मौके पर निदान संभव नही हो सका उनके निराकरण के लिए सात दिवस की अवधि तय करते हुए निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गये।
आज सीधी प्रवास पर मंत्री
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह आज 2 सितंबर को सीधी जिले के भ्रमण पर रहेंगी। इस मौके पर वे प्रात: 11.30 बजे सीधी सर्किट हाउस मे जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। दोपहर 1.45 बजे से पूजा पार्क सीधी मे आयोजित नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह मे सम्मिलित होंगी। जिसके उपरांत वे सीधी से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे उमरिया वापस आयेंगी। यहां उनका जनप्रतिनिधियों से भेंट का कार्यक्रम निर्धारित है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *