वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख मे होगा सारणीयन
जिले के जनपद पंचायत करकेली, पाली, मानपुर मे मिले मतों का टेबुलेशन आज
बांधवभूमि, उमरिया
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के जिला पंचायत सदस्य पद के सारणीकरण हेतु टेबलवार, पदवार सारणीयन , निर्वाचन की घोषणा एवं प्रमाण पत्र का कार्य जनपद पंचायत स्तर पर किया जाना है। जनपद पंचायत करकेली, पाली, मानपुर मे सारणीयन का कार्य 14 जुलाई को प्रात: 8 बजे से किया जाएगा। जनपद पंचायत करकेली, पाली, मानपुर के सारणीयन के दौरान मॉनीटरिंग कार्य हेतु स्थलों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें करकेली जनपद पंचायत करकेली के सारणीकरण का कार्य शासकीय बालक उमावि कॉलरी स्कूल उमरिया में किया जाएगा, जिसकी मॉनीटरिंग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा की जाएगी। इसी तरह पाली में शासकीय महाविद्यालय पाली में सारणीकरण का कार्य किया जाएगा जिसकी देखरेख अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार मानपुर जनपद पंचायत के सारणीकरण का कार्य आईटीआई उमरिया मे सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन मे किया जायेगा। जनपद पंचायत मानपुर के सारणीयन कार्य हेतु चंद्रशेखर मिश्रा नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाई गई है। श्री मिश्रा नायब तहसीलदार उमरिया नियत तिथि व समय पर आईटीआई उमरिया मे उपस्थित होकर रिटर्निग आफीसर जनपद पंचायत मानपुर के निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पंचायत के सारणीकरण हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत के जिला पंचायत सदस्य पद के सारणीकरण हेतु टेबलवार, पदवार सारणीयन, निर्वाचन की घोषणा एवं प्रिंटिंग कार्य हेतु धीरेंद्र सिंह राजपूत को नोडल अधिकारी एवं अरविंद रघुवंशी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा इनके निर्देशन में कार्य करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कर्मचारियो ंको निर्देशित किया गया है कि 15 जुलाई को समय प्रात: 8.30 बजे अपने निर्धारित स्थल जिला पंचायत उमरिया में अपनी उपस्थिति नोडल अधिकारी को देकर उनके निर्देशन मे कार्य करना सुनिश्चित करें।