शहडोल/सोनू खान। वन विभाग ने एक बार फिर कार्यवाही कर इमारती लकडि़यां बरामद की है।मुखबिर की सूचना के बाद वन विभाग शहडोल की टीम ने दबिश देकर आनंद कुमार दुबे पिता लक्ष्मी प्रसाद दुबे निवासी वार्ड नंबर २९ कल्याणपुर रोड के पास से वन विभाग द्वारा इमारती लकड़ी जप्त करते हुए मध्य प्रदेश व्यापार वनोपज विनियमन अधिनियम १९६५ की धारा ५ (१) के तहत कार्यवाही की गई है। गुरूवार की दोपहर वन विभाग के द्वारा छापेमारी कार्यवाही के दौरान मुख्य रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी शहडोल एसपी त्रिपाठी, आर एस मौर्य, राजेंद्र तिवारी, राकेश द्विवेदी बीट गार्ड निपनिया, नितिन खटीक, दुर्गा प्रसाद, दीपचंद प्रजापति, ओंकार तिवारी, मथुरा ङ्क्षसह मार्को, कुमारी अनामिका गुप्ता के अलावा हिना कौसर छापेमारी कार्यवाही की टीम में शामिल रही।
वन विभाग ने फिर बरामद की इमारती लकड़ी
Advertisements
Advertisements