उमरिया। प्रत्येक वर्ष वन विभाग द्वारा 11 सितंबर को वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा में शहीद हुए वन कर्मियों के सम्मान में शहीद दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर वन एवं वन्य प्राणियो की सुरक्षा में शहीद होने वाले वन कर्मियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम मे वनमण्डलाधिकारी आरएस सिकरवार, उप वनमण्डलाधिकारी आरएन द्विवेदी तथा वन परिक्षेत्र चंदिया, नौरोजाबाद एवं उमरिया के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में शहीद हुए कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
Advertisements
Advertisements