बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। वन विभागीय अमले ने बिना अनुमति के नाली खुदाई मे लगी जेसीबी को जब्त कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारियों को मशीनो द्वारा वन क्षेत्र मे मिट्टी खोदे जाने की सूचना मिली थी, जिस पर टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया। जिनके द्वारा संबंधित वाहन चालक ब्रजेश कुमार कुशवाहा एवं चन्द्रकान्त प्रजापति से वनक्षेत्र मे कार्य कराये जाने की अनुमति से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई परंतु उन्होने कोई उत्तर नहीं दिया। जिस पर काम मे लगी ट्रेक्टर लोडर बैकहो तथा जेसीबी को बरामद कर लिया गया। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक तथा सहायक संचालक के मार्गदर्शन हुई इस कार्यवाही मे परिक्षेत्राधिकारी मानपुर मुकेश कुमार अहिरवार, दलवीर सिंह वनरक्षक, वनरक्षक राजीवरंजन वर्मा, रोशनलाल तिवारी, ओमप्रकाश सिंह सुरक्षा श्रमिक का विशेष योगदान था। आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
वनक्षेत्र मे खुदाई कर रही मशीने जब्त
Advertisements
Advertisements