नेत्रहीन को भी नही छोड़ा, लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
शहडोल/सोनू खान। लोन के नाम लोगो से ठगी करने वाले बंटी बबली को पब्लिक ने पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया,जहा पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। ये दोनों जोड़ी लोगो को लोन पास कराने का दावा कर लोन के नाम पर एडवास पैसा लेते थे , साथ ही इनकी शर्त थी कि लोन पास होने के बाद उन्हें लोन से 30 प्रतिशत अलग से पैसा देना पड़ेगा , इनके झांसे में आकर कई लोगो ने पैसा दिया था, इतना ही नही ये ठग ने तो एक नेत्रहीन तक को नही छोड़ा। इनके करतूत की आज जब पोल खुल गई तो पब्लिक इन्हें घसीट कर थाने ले जा रही थी इस दौरान झूमाझपटी में ठग शिवम के सर पर चोट आ गई, जिसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जनाकरी अनुसार उमरिया जिले की रहने वाली सुमित्रा दास व शहडोल जिले के भठिया का रहने वाला शिवम शुक्ला ( दोनों की बबली बंटी की जोड़ी ) लोगो को लोन दिलाने के दावा कर लोन के नाम पर एडवांस पैसा लिया करते थे। इसके साथ ही लोन पास होने के बाद लोन के रकम का 30 प्रतिशत पैसा लेने की बात पर लोन पास करने की बात करते थे, इनके झांसे में उमरिया जिले के घुनघुटी के रहने वाले (नेत्रहीन) दिव्यांग दुखी लाल दहिया व उनके साथी सुजीत राय सहित व्रद्ध सीमा शिवहरे शहडोल जिले के मंझगनवा निवासी कैलास जायसवाल, रोहनिया निवासी दुर्गेश महरा आ गए। जिन्होंने लोन के नाम पर एडवांस पैसा दे दिया था। इन्होंने ऐसे कई लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर चुके है। जब मामले का खुलासा हो गया तो लोग अब इनके खिलाफ शिकायत करने थाने पहुच रहे है। सुमित्रा दास व शिवम शुक्ला आज कुछ लोगो को लोन पास होने पर पैसा देने के नाम पर तो कुछ लोगो से लोन कराने के नाम पर पैसा लेने के लिए जिला मुख्यालय स्थित जेल बिल्डिंग के पास बुलवाया था , जहा मेम्ले का खुलासा हो गया और इनकी ठगी का शिकार हुए लोग चीखने चिल्लाने लगे। इस दौरान देखते पब्लिक इकट्ठा हो गई और ठगी करने वाले ठगों को घसीटकर कोतवाली ले जाने लगी। इस झूमाझपटी में शिवम के सर पर चोट आ गई। पब्लिक ने पुलिस के पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस अब मामले की पड़ताल में जुट गई है ।
Advertisements
Advertisements
It’s remarkable to visit this web site and reading the views of all
mates about this piece of writing, while I am also zealous of getting
familiarity.