लोगों को आगाह करने निकले कलेक्टर
एसपी संग घरों मे जाकर दी कोरोना कफ्र्यू का पालन करने की समझाईश
उमरिया। कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले की सीमा मे 16 अप्रैल को प्रात: 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू घोषित किया गया है। जिसके चलते बाजार पूरी तरह बंद हैं। शहरों मे सिर्फ आवश्यक सेवाएं और दुकाने ही संचालित की जा रही हैं। इस बीच नवरात्र पर्व भी जारी है। संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जारी निर्देशानुसार मंदिरो मे श्रद्धालुओं का प्रवेश निषिद्ध किया गया है। जहां पुजारी एवं प्रबंधन समिति के लोगों द्वारा पूजा पाठ संपन्न किया जा रहा है। बुधवार को प्रात: कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने जिला मुख्यालय तथा नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने लोगों को महामारी से बचने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा लॉकडाउन तक घरों मे रहने की समझाईश दी गई। साथ ही बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का विभिन्न स्थानों पर निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। जहां पहुंच कर टीकाकरण अवश्य कराएं। जो लोग कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं, वे होम आईसोलेशन मे रहकर चिकित्सकों की सलाह का पालन करें।
सरपंच, सचिव भी करायें वैक्सीनेशन
कलेक्टर सजीव श्रीवास्तव ने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त सरपंच एवं ग्राम पंचायत सचिवों को कोविड का टीका लगवानें एवं टीकाकरण का प्रमाण पत्र संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने सीईओ जनपद को संकलित जानकारी मय प्रमाण पत्र जिल पंचायत को उपलब्ध कराने को कहा है।
तो पूरे गांव की हो जांच
कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया है कि पिछले वर्ष के किल करोना की तरह इस बार भी जांच अभियान चलायें। उन्होने कहा कि जिन ग्रामों मे 10 से अधिक कोविड के मरीज पाये जांय, वहां समस्त ग्रामवासियों की जांच कराई जाय।
महानदी एवं विकटगंज मे चेकपोस्ट
जिले मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर कटनी मार्ग पर महानदी बैरियर तथा जबलपुर, शहपुरा से आने वाले मार्ग के लिये विकटगंज मे बैरियर स्थापित किए गए हैं। चेक पोस्ट पर पैरामेडिकल स्टाफ, पटवारी तथा पुलिस बल को तैनात किया गया है। जिनके द्वारा आने वाले यात्रियों व आगन्तुकों की जांच की जायेगी। इनमे से कोरोना संदिग्ध पाये जाने पर गाईड लाईन के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।