लोक अदालत मे निपटे सैकड़ों प्रकरण
पक्षकारों को मिली राहत, समझौतों के आधार पर हुआ निराकरण
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सनत कुमार कश्यप तथा अतिथियों द्वारा जिला न्यायालय मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र व दीप प्रज्वल्लन कर किया गया। कार्यक्रम मे जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रथम जिला जज आरएस कन्नौजिया, द्वितीय जिला जज अशरफ अली, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामप्रकाश अहिरवार, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड धर्मेंद्र खण्डायत, न्यायाधीश राजन गुप्ता, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड अमृता मिश्रा, जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी बीडी दीक्षित, खण्डपीठ के सदस्यगण सहित अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता एवं पक्षकारगण उपस्थित थे। जिला न्यायलय के अलावा तहसील न्यायालय बिरसिंहपुर पाली एवं मानपुर मे भी नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। इस दौरान कुल10 खंडपीठों ने कार्य किया।
कुटुंब न्यायालय के 12 मामले निपटे
लोक अदालत में कुल रेफर्ड 3642 मे 399 प्रकरणों का निपटारा आपसी सुलह समझौतों के आधार पर हुआ। जिसमे बैंक, बीएसएनएल, नगर पालिका, विद्युत मण्डल से संबंधित 2526 प्रीलिटिगेशन प्रकरण तथा न्यायालय मे लंबित 1116 प्रकरणों मे से 176 प्रकरण सुलह समझौते के आधार पर निपटाए गये। जिनमे कुल 1 करोड़ 59 लाख 17 हजार 757 रुपये का अवार्ड पारित किया गया। मोटरयान दुर्घटना क्षतिपूर्ति के 152 रेफर्ड मामलों मे से 46 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिनमे 49 लाख 82 हजार रूपए का अवार्ड पारित किया गया। चेक बाउंस के 303 मे से 18 प्रकरण निराकृत हुए जिनमे 35 लाख 26 हजार 859 रुपए का अवार्ड पारित हुआ। विद्युत के प्रीलिटिगेशन 75 प्रकरण निराकृत किये गए जिसमे 8 लाख 2 हजार रूपये का अवार्ड पारित किया गया। इसी तरह बैंक रिकवरी के 871 रफर मामलों मे 10 लाख 58 हजार 425 तथा जलकर के 74 मामलों मे 2 लाख 59 हजार 412 रूपये प्राप्त हुए। लोक अदालत मे प्रीलिटिगेशन के 223 लोग लाभान्वित हुए। वहीं कुटुब न्यायालय के 12 प्रकरणो का निराकरण राजीनामा के आधार पर किया गया।