लोक अदालत मे निपटे मात्र 5 फीसद मामले

लोक अदालत मे निपटे मात्र 5 फीसद मामले
कार्यवाही पर दिखा कोरोना का असर, पक्षकारों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
उमरिया। आपसी सौहार्द के सांथ लंबित प्रकरणो के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से गत दिवस जिले मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार भाटिया के मार्गदर्शन मे जिला न्यायालय सहित मानपुर एवं पाली न्यायालय मे उक्त आयोजन किये गये। लोक अदालत मे 9 खण्डपीठों ने कार्य किया, जिसमे एक-एक बिरसिंहपुर पाली व मानपुर व शेष उमरिया मे गठित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार तिवारी, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, अशरफ अली, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल चौधरी, न्यायाधीश श्रीमती प्रितांजली सिंह, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 अभिषेक कुमार, न्यायाधीश सुश्री खालिदा तनवीर, प्रशिक्षित ट्रेनी न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी बीडी दीक्षित, खण्ड पीठ के सदस्य, अधिवक्तागण, पक्षकार तथा न्यायालीन अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
मिलता है फायदा
नेशनल लोक अदालत मे कोरोना का असर साफ दिखाई दिया। इस दौरान कुल 3573 प्रकरण रखे गये जिनमे से मात्र 5 प्रतिशत मामलों का निराकरण आपसी सहमति के आधार पर किया गया। गौरतलब है कि लोक अदालत मे आपसी रजामंदी से मामले निराकृत कराये जाते हैं। इससे समाज मे सद्भावना का वातावरण निर्मित होता है। इसके अलावा निराकृत मामलों की कहीं अपील भी नहीं होती। जिससे दोनो पक्षों को कई प्रकार का फायदा होता है। इसके बावजूद बड़ी तादात मे पक्षकारों ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई।
68 लाख का अवार्ड पारित
लोक अदालत मे 154 प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते से हुआ। इनमे प्रीलिटिगेशन, बैंक, बीएसएनएल, नगर पालिका, विद्युत सहित न्यायालय के लंबित प्रकरण, मोटर यान दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, बैंक चेक बाऊंस, वैवाहिक प्रकरण, भरण पोषण के मामले शामिल हैं। इस दौरान कुल 68 लाख 20 हजार 207 रूपये का अवार्ड पारित किया गया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *