आप पार्टी ब्यौहारी के ब्लाक अध्यक्ष से 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए
शहड़ोल/सोनू खान। ब्यौहारी नगर परिषद में रीवा लोकायुक्त की टीम ने आम आदमी पार्टी ब्यौहारी के ब्लाक अध्यक्ष से 50 हजार की रिश्वत लेते नगर परिषद के 3 कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ कर कार्यवाही की है । जिले के ब्यौहारी नगर परिषद में लोकायुक्त पुलिस ने आज ब्यौहारी नगर परिषद में छापा मारते हुए नगर परिषद के 3 कर्मचारियों को 50 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता भूपेंद्र श्रीवास्तव से सहायक ग्रेड 3 बाबू, राजस्व निरीक्षक एवं प्राभारी स्टोर कीपर द्वारा बिल पास करवाने के लिए कर्मचारियों सहित एसडीएम के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा थे। जिसकी शिकायत फरियादी ने रीवा लोकायुक्त एसपी से की थी। वहीं आज जैसे ही नगर परिषद में पदस्थ कर्मचारी ने रिश्वत ली, वैसे ही लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों तीन कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिले के ब्यौहारी नगर परिषद के वार्ड नं 8 निवासी आम आदमी पार्टी ब्यौहारी के ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र श्रीवास्तव पेशे से ठेकेदार है। जो कि ब्यौहारी नगर परिषद में वर्ष 20 16- 17 से कई छोटे बड़े कार्य किये है। तब से लेकर अब तक लगभग 15 लाख के आसपास भुगतान के लिए वे कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे , इसी बीच बिल के भुगतान कराने के नाम पर नगर परिषद में पदस्थ दीपक चतुर्वेदी बाबू सहायक ग्रेड 3, एवं हरीश नामदेव सहायक राजस्व निरीक्षक प्रभारी स्टोर कीपर द्वारा द्वारा बिल पास करवाने के लिए परिषद के कर्मचारी सहित एसडीएम के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा थे। नाम पर 50 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत भूपेंद्र ने लोकायुक्त रीवा से की थी, जिस पर आज लोकायुक्त की 15 सदससीय टीम ने छापा छापा मरते हुए 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दीपक चतुर्वेदी बाबू सहायक ग्रेड 3, एवं हरीश नामदेव सहायक राजस्व निरीक्षक प्रभारी स्टोर कीपर सहित मोहम्मद इदरीश उर्फ़ राजू खान वाहन चालक दैनिक वेतन भोगी को रंगे हाथों पकड़ा, जिनके खिलाफ लोकायुक्त ने कार्यवाही की है। रीवा लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक , निरीक्षक प्रमेंद्र कुमर , उप निरीक्षक आकांक्षा पाण्डेय एवं 12 सदस्यीय टीम कार्यवाही, में शामिल रहे।
Advertisements
Advertisements