कांग्रेस ने गोरों से देश बचाया था अब सौदागरों से लोकमत बचायेगी
भोपाल। आजादी के आंदोलन की पवित्र भावना के साथ आज देश में कुछ राजनीतिक दल धोखा कर रहे हैं। अंग्रेजों के हाथ से इस देश की आजादी इसलिए छीनी गई थी कि हम खुद अपनी जनता के हाथ में सत्ता सौंपेंगे। जनता तय करेगी कि कौन उसका शासन संभालेगा। संविधान के माध्यम से जनता का जनता के लिए शासन स्थापित किया गया। हर ५ साल में जनता अपने लिए एक सरकार चुनती है मगर आज पैसे के बल पर प्रलोभन के बल पर जनता के द्वारा दिए गए लोकमत को खरीद कर बहुमत बनाया जा रहा है। अब कोई भी सरकार वोट से चुनी जाए। उसे भाजपा के लोग आसानी से सौदों से गिरा रहे हैं। संवैधानिक संस्थाएं पंगु हो गई हैं। अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और बहन आसफ अली ने ग्वालिया टैंक पर आज के ही दिन.पवित्र तिरंगा झंडा फहराया था। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने अपने निवास पर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते हुए यह उद्गार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि हम इन स्वतंत्रता सेनानियों के ऋणी हैं जिनकी बहादुरी ,साहस और एक-निष्ठा से यह देश आजाद हुआ। मुझे खुशी है कि आज मेरे घर इतने पवित्र सेनानी पधारे हैं, मैं उनका आभारी हूं।
आज उनसे में निवेदन करना चाहता हूं कि कांग्रेस लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है ।देश की बड़ी-बड़ी संस्थाएं बेची जा रहीं हैं, रेलवे बेचा जा रहा है नवरत्न कंपनियां बेचीं जा रहीं हैं इस लड़ाई को लड़ने में आप कांग्रेस को आशीर्वाद दीजिए। आपकी भावनाएं लेकर हम इस लड़ाई को अंजाम देंगे।आपने गोरों को हराया था हम सौदागरों को हरायेंगे। श्री नाथ ने शाल और श्रीफल भेंट कर मुफ्ती अब्दुल रज्जाक साहब रिटायर्ड आईएएस देवी शरण डॉक्टर एनके मिश्रा मोहम्मद मुख्तार खान मोहम्मद नजर एवं श्रीमती कमल कलावती मिश्रा का स्वागत किया।