लॉकडाउन के पालन मे सभी का हित

लॉकडाउन के पालन मे सभी का हित

कलेक्टर संजीव श्रीवासतव ने जिलेवासियों से की सहयोग की अपील
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया है कि कोरोना वायरस से बचाव तथा संक्रमण रोकने संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क लगायें। इसके अलावा कंटेन्मेंट और होम क्वाारंटाइन रह कर उपचार करा रहे नागरिक भी सतर्क रह कर सुरक्षा के सभी उपाय अपनायें। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने हेतु मास्क लगाने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, थोड़े-थोड़े समय मे साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ साफ करने का आग्रह भी लोगों से किया है। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए जिले मे लॉकडाउन लगाया गया है। इस संबंध मे जारी गाइडलाईन के पालन मे सभी का हित निहित है। अत: सभी नागरिक इसमे अपना सहयोग प्रदान करें।
निगहरी मे दुकान सील
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए संपूर्ण जिले मे कोरोना लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। जिसमे अति आवश्यक दुकानो को छोडकर अन्य दुकाने बंद रखने के निर्देश है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए दुकाने सील की जा रही है। इसी तारतम्य मे गत दिवस बांधवगढ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत निगहरी मे लॉकडाउन का उल्लंघन पाये जाने पर दुकान सील की गईं।
रविवार को दिखा व्यापक असर
जिले मे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने लॉकडान की मियाद 31 मई तक बढ़ा दी गई है। कल रविवार को इसका व्यापक असर देखा गया। कोरोना लॉकडाउन का पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन पर पुलिस के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे। इस दौरान बिना काम के घूमने वालों को समझाईश देने के साथ चालानी कार्यवाही भी की गई ।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *