स्टाफ की कमी से जूझ रहा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, परेशान नागरिक
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे स्टाफ की कमी क्षेत्र के नागरिकों के जीवन पर भारी पड़ रही है। हालत यह है कि इन दिनो लैब टेक्नीशियन और आंख के डाक्टर ओपीडी मे बैठ कर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। इस मामले मे विभाग ने भी अब हांथ खड़े कर दिये हैं। बीएमओ का साफतौर पर कहना है कि जब स्टाफ ही नहीं है तो वे क्या करें। अब प्रश्न उठता है कि है जिन लोगों को इलाज की समझ नहीं है, वे बीमारों की कैसी दवायें लिखेंगे। यदि कोई एमरजेंसी आ गई तो क्या होगा। कुल मिला कर यह समस्या मरीजों के लिये काफी दुखदायी है।
कलेक्टर से की गई मांग
इस संबंध मे बीएमओ वीके जैन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली मे वे केवल अकेले डॉक्टर हैं, जिन्हे प्रशासनिक कार्यो के अलावा जिले से लेकर राजधानी तक आये दिन बैठकों मे जाना पड़ता है। ऐसे मे ओपीडी मे किसी न किसी को बैठाना ही पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने जिले के कलेक्टर से तत्काल पहल करने की मांग की है।
लैब टेक्नीशियन कर रहे मरीजों का उपचार
Advertisements
Advertisements