उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान मे यह बात आई है कि अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ तथा पाली के न्यायालय मे राजस्व अपील, दाण्डिक एवं अन्य प्रकरणो मे दूरस्थ अंचलो से पक्षकार सुनवाई हेतु आते है। जहां एक ओर पक्षकारो को आर्थिक क्षति होती है एवं समय का अपव्यय होगा, वही दूसरी ओर भीड भाड मे प्रकरणों की सुनवाई तथा प्रकरणों के निराकरण मे भी प्रतिकूल प्रभाव पडता है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सुविधा की दृष्टि से अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ कों चंदिया तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली को नौरोजाबाद मे प्रत्येक माह मे द्वितीय शुक्रवार एवं चतुर्थ शनिवार को लिंक कोर्ट संचालित कर प्रकरणों की सुनवाई करने हेतु कहा है।
लिंक कोर्ट संचालित कर प्रकरणों की करें सुनवाई: कलेक्टर
Advertisements
Advertisements