लावारिस बैग से सनसनी, पहुंचा बम स्क्वाट

शहड़ोल/सोनू खान । जिले के न्यू बस स्टैण्ड में लवारिश हालत में मिले एक बैग नें पुलिस को परेशानी में डाल दिया। ट्रैफिक पर तैनात एक पुलिसकर्मी नें जब लावारिस बैग देखा तो उसने तत्काल पुलिस के आला- अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर बम स्क्वाड की टीम सहित बैग का निरीक्षण किया, लेकिन जब बैग की तलासी ली गई तो उसमें पांच हजार रुपये और कुछ कपड़े मिले, जिसके बाद पुलिस नें राहत की सांस ली।हलांकि इस लावारिस बैग के मिलनें से कुछ समय के लिये आसपास अफरा तफरी मच गई थी, लेकिन पुलिस की संवेदनशीलता से आम जनों नें राहत की सांस ली।
बाइक सवार से 5 किलो गांजा बरामद
शहडोल । जिले की अमलाई पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अमलाई थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि अमलाई पुलिस द्वारा रविवार की शाम रूटीन वाहन चेकिंग अमलाई श्रीवास्तव मोड़ के पास लगाई गई थी। तभी अमलाई की ओर आ रही मोटर साइकिल को पुलिस ने रोक कर दिनेश पटेल से जब पूछताछ की तो  उसके कब्जे से पुलिस ने 5 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया। थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि लखवारिया से अमराडडी की ओर बाइक क्रमांक एमपी 65 एम ए डी 10 69 में सवार होकर दिनेश पिता महेश पटेल गांजा तस्करी कर रहा था। कुल माशरुका 77 हजार का पुलिस ने जप्त कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस कार्यवाही मेंं अमलाई थाना प्रभारी विकास सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुुश्री स्वाति आई सुरेश कुमार और विजय बुंदेला की भूमिका सराहनीय रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *