लापरवाह शिक्षक निलंबित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जन जातीय सीनियर बालक छात्रावास भरेवा के सहायक शिक्षक छुनुआ कोल को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि कलेक्टर द्वारा गत दिवस किये गये औचक निरीक्षण के दौरान छुनुआ कोल सहायक शिक्षक, अधीक्षक जन जातीय सीनियर बालक छात्रावास भरेवा विकासखण्ड मानपुर अनुपस्थित पाये गये थे। जिस पर यह कार्यवाही की गई है।
जिले मे हुआ लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का प्रसारण
उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता मे मिंटो हाल भोपाल मे राज्य स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्य की 21 हजार 550 लाडलियों को 5 करोड़ 99 लाख की छात्रवृत्ति ऑनलाइन अंतरित की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तर पर एनआईसी रूम तथा मंगल भवन मे देखा एवं सुना गया। एनआईसी मे जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत, सुपरवाइजर सहित बड़ी संख्या मे लाडलियां उपस्थित थीं। इसी तरह राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण जिले की ग्राम पंचायत एवं आगनबाडिय़ों मे देखा एवं सुना गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत ने बताया कि जिले की 259 लाडलियों को 6 लाख 92 हजार रूपये की छात्रवृत्ति अंतरित की गई है।
फसल के रकबे का ही पंजीयन सुनिश्चित करने लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विपणन वर्ष 2021- 22 मे सत्यापित कृषकों एवं उनके द्वारा फसल के रकबे का ही पंजीयन सुनिश्चित करने केन्द्रों की जांच हेतु अधिकारियों की ड्युटी लगाई है। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 14 अक्टूबर तक समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों एवं गिरदावरी किसान एप मे किसान पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अधिकारियों द्वारा केन्द्रों पर पंजीयन हेतु आवेदन एवं प्रस्तुत दस्तावेजोंं की जांच, सिकमी एवं बटाईदार अनुबंध, वन पट्टा की प्रति, नवीन किसान पंजीयन के बैंक खाता, पासबुक, आधार नंबर, किसान द्वारा बैंक खाता परिवर्तित कराने पर बैंक खाते की पासबुक, सिकमी एवं बटाईदार श्रेणी अंतर्गत पंजीकृत किसानो से मूल भू स्वामी से अनुबंध की पुष्टि, पंजीयन केंद्र पर पंजीयन हेतु लंबित आवेदन की स्थिति, पंजीयन केन्द्रों पर आवश्यक सूचनाओं के प्रदर्शन की स्थिति, किसान पंजीयन मे आ रही समस्याओं की जांच की जाएगी। उन्होने कहा है कि जांच मे पाई गई स्थिति का प्रतिवेदन खाद्य संचालनालय भोपाल को प्रेषित किए जाने हेतु 21 अक्टूबर तक कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।