प्रभारी मंत्री ने दिये निर्देश, सुंदरदादर मे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर संपन्न
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। प्रदेश सरकार की मंशा है कि शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता को आसानी से मिले। इसे ध्यान मे रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने के सांथ ही घर-घर सर्वे कर हितग्राहियों को 38 प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है। उक्ताशय के उद्गार शासन के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी राम किशोर कांवरे ने शुक्रवार को जिले के पाली जनपद अंतर्गत ग्राम सुन्दर दादर स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
जवाब नहीं दे सके जिम्मेदार
मंत्री श्री कांवरे ने खुले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के मंच से जनता का हाल जाना तथा उनसे सीधा संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। वार्ड नं 2 एवं 14 के लोगों से चर्चा के दौरान सामने आई दिक्कतों के संबंध मे जब मंत्री ने ग्राम पंचायत सचिव से जानना चाहा तो वे जवाब नहीं दे सके। जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की और शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य तथा उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों से लेते हुए कहा कि वे अपने अमले का मुख्यालय मे रहना सुनिश्चित करायें। सांथ ही लापरवाह कर्मचारियों, अधिकारियों का वेतन आहरित न करें।
प्राप्त हुए 505 आवेदन
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम मे कुल 505 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अभियान के तहत चिन्हित 38 योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम को अर्जुन सिंह सैय्याम तथा ग्राम पंचायत सरपंच ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम नेहा सोनी, जिला पंचायत सदस्य बेला अर्जुन सिंह, नगर पालिका परिषद पाली की अध्यक्ष शकुन्तला प्रधान, दिलीप पांडे आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
लाभान्वित हुए हितग्राही
अभियान का शुभारंभ कन्या पूजन तथा मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उज्जवला, लाड़ली लक्ष्मी तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अलावा, स्वच्छ भारत एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हितग्राहियों और समूहों को प्रतीक स्वरूप लाभ वितरित किया गया।
लापरवाह कर्मचारियों के वेतन पर लगे रोक
Advertisements
Advertisements