महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष अमिता चपरा ने कलेक्टर को दिये निर्देश
बांधवभूमि, शहडोल
एक महिला अधिकारी की कार्यशैली से महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा बेहद नाराज नजर आई। अध्यक्ष श्रीमती चपरा जिस अधिकारी की कार्यशैली से नाराज दिखे वह अधिकारी है महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी। अध्यक्ष श्रीमती चपरा ने कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य को निर्देशित किया है कि विभागीय कार्याें में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने व विभागीय योजनाओं की जानकारी सही ढंग से प्रस्तुत नही करने पर महिला एवं बाल विकास शहडोल की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी को कारण बताओं नोटिस जारी करे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि महिला एवं बाल विकास अधिकारी का समाधानकारक जवाब न होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करें।
लापरवाह अधिकारी को दें नोटिस
Advertisements
Advertisements