जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया स्वीकृत पत्र वितरण का शुभारंभ
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। सांस्कारिक और सक्षम समाज की स्थापना मे महिला का महत्वपूर्ण योगदान है। जो अपने त्याग और तपस्या से परिवार को एक सूत्र मे पिरोते हुए विकास की ओर अग्रसर करती है। इसके बावजूद सदियों तक नारी को अबला और उपेक्षित सूचक शब्दों से परिभाषित किया जाता रहा। भाजपा ने अन्याय और पीड़ा के सांथ इस सोच से होने वाले नुकसान को भी समझा। सरकार मे आते ही केन्द्र से लेकर राज्य तक महिलाओं के सशक्तिकरण के अभिनव प्रयास शुरू किये गये। जिसके सुखद परिणाम अब सामने आने लगे हैं। अब बिटिया का जन्म मायूसी नहीं खुशियों की सौगात लेकर आता है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना भी उन्ही प्रयासों की एक कड़ी है, जो माताओं और बहनो को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे मील का पत्थर साबित होगी। उक्ताशय के उद्गार शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने शनिवार को मानपुर स्टेडियम मे योजना के स्वीकृति पत्र के वितरण के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होने पुष्प वर्षा कर हितग्राहियों को बधाई प्रेषित की। मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की लाडली बहना योजना ने अपनी लोकप्रियता के झंडे गाड़ दिये हैं, इस योजना का नाम आज नकेवल हर व्यक्ति की जुबान पर है बल्कि इसने महिलाओं मे भी आत्म विश्वास का संचार किया है।
मेधावी छात्रों का किया सम्मान
इस अवसर पर मंत्री मीना सिंह ने जनपद क्षेत्र के मेधावी छात्रों का सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित परिणामो मे इस बार भी मानपुर क्षेत्र मे अध्ययनरत कक्षा 10 तथा 12वीं के कई छात्रों ने प्रदेश और जिले की प्रावीण्य सूची मे अपना नाम दर्ज कराया है। कार्यक्रम मे हाईस्कूल और हायर सेकण्ड्री बोर्ड परीक्षा मे 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना तथा छात्र-छात्राओं के पुष्प मालाओं से स्वागत के सांथ हुआ।
हर वर्ग के लिये बनाई योजना
अपने उद्बोधन मे सुश्री मीना सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल महिलाओं और छात्रों के लिये ही नहीं समाज के सभी वर्गो के लिये योजनायें तैयार कर लागू की हैं। किसानो को बिना ब्याज के ऋण, छोटे व्यापारियों के लिये स्टेट वेण्डर योजना, छात्रों के लिये निशुल्क गणवेश, भोजन और शिक्षा, युवाओं के लिये रोजगार, वृद्धों को हवाई जहाज से तीर्थयात्रा सहित अनेक जनोन्मुखी योजनाओं ने प्रदेश की दिशा और दशा को बदलने का काम किया है।
कचरा वाहनो को दिखाई झण्डी
कार्यक्रम मे नगर परिषद मानपुर क्षेत्र अंतर्गत वार्डो की बेहतर सफाई व्यवस्था के लिये शासन द्वारा प्रदत्त 5 कचरा गाडिय़ों को मंत्री सुश्री सिंह द्वारा झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस दौरान चौपाल लगा कर लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया गया। अंत मे स्वलपाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी, सीएमओ राजेश पारस, एसडीएम कमलेश पुरी, सीइओ राजेन्द्र शुक्ला, बीइओ, थाना प्रभारी श्री मरावी, नागेन्द्र पटेल, कुलदीप गुप्ता, रमेश मिश्रा, अशोक गुप्ता सहित पार्षदगण, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रानी मिश्रा, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
लाडली बहना योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलायें
Advertisements
Advertisements