लाईन कनेक्टिविटी के नाम पर 8 दिन तक रद्द रहेंगी डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुख्य ट्रेन

सवाल…क्या आज भी रेलवे के पास यातायात रोके बगैर काम करने की तकनीक नहीं
लाईन कनेक्टिविटी के नाम पर 8 दिन तक रद्द रहेंगी डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुख्य ट्रेन
बांधवभूमि, उमरिया
रेलवे ने एक बार फिर बिलासपुर मंडल के जैतहरी-छुलहा सेक्शन मे तीसरी लाईन कनेक्टिविटी के कारण आगामी 9 से 16 जनवरी तक क्षेत्र से गुजरने वाली कई गाडिय़ों के रद्द होने की सूचना जारी की है। यह पहला मौका नहीं है जब इंटरलॉकिंग, लाईनो और यार्डो के रखरखाव आदि कार्यो के नाम पर ट्रेनो को रद्द किया गया है। सवाल उठता है कि जिस दौर मे देश के नुमाईन्दे आधुनिकता और तकनीक के क्षेत्र मे विकास के झण्डे गाडऩे के दावे करते नहीं थकते, क्या रेलवे बिना यातायात बाधित किये लाईन जोडऩे की टेक्नोलॉजी विकसित नहीं कर सका है। यदि ऐसा है विकास की बात ही बेमानी है।
परेशान होते हैं यात्री
लाईन कनेक्टिविटी के कारण अचानक दर्जनो ट्रेनो को रद्द किये जाने का खामियाजा उन हजारों यात्रियों को भुगतना होगा जिन्होने महीनो पहले अपने रिजर्वेशन करवा लिये हैं। कोरोना की तीसरी लहर सिर पर होने से मामला और भी गंभीर हो जाता है, क्योंकि लॉकडाउन का खतरा लगातार मंडरा रहा है, ऐसे मे हर कोई अपने काम जल्दी निपटाना चाहता है।
कभी नहीं रूकती थी रेल
ट्रेन के अचानक रद्द होने या गंतव्य से पहले समाप्त होने का सिलसिला बीते 4-5 साल से शुरू हुआ है। इससे पहले ऐसा हाल नहीं देखा गया था। जानकार बताते हैं कि कम संसाधनो के बावजूद ट्रेने कभी रद्द नहीं होती थीं। बाढ़ या दुर्घटना के समय भी भले ही नागपुर या बिलासपुर से गाडिय़ों को निकालना पड़े पर उन्हे रोका नहीं जाता था।
असली मकसद अडानी का कोयला निकालना:कांग्रेस
रेलवे द्वारा ट्रेनो को रद्द करने पर कांग्रेस ने केन्द्र पर निशाना साधा है। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की राष्ट्रीय संपत्तियों को तबाह करने का मन बना लिया है। यह मनमानी सरकार की इन्ही नीतियों का हिस्सा है, ताकि रेलवे को कमजोर कर चहेते उद्योगपतियों को बेंचने का रास्ता खुल सके। श्री सिंह का आरोप है कि इंटरलॉकिंग, कनेक्टिविटी, रखरखाव तो बस बहाना है, असली मकसद यात्री ट्रेनो को रोक कर अडानी का कोयला निकालना है। जनता की इस दुर्दशा के लिये संभाग के जनप्रतिनिधि विशेष तौर पर जिम्मेदार हैं, जो इस अन्याय के खिलाफ अब तक मौन हैं। सरकार को चाहिये कि वह उद्योगपतियों के हित की बजाय नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखे।
ये ट्रेने होंगी रद्द
12 जनवरी को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169, 13 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170,15 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971, 16 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972,10 जनवरी से 15 जनवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235, 11 जनवरी से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236, 11 व 16 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203, 12 व 17 जनवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204, 13 जनवरी को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909,16 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910, 11 व 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867, 12 व 15 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868, 12 व 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201, 14 व 16 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 रद्द रहेगी। 09 व 16 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471, 12 व 19 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472, 11 जनवरी से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 रद्द रहेगी।10 जनवरी से 15 जनवरी तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रद्द रहेगी। 11 जनवरी से 16 जनवरी तक गाडी संख्या 08740-08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *