ललितपुर मे सामूहिक दुष्कर्म मामले मे आरोपित एसएचओ सस्पेंड

लखनऊ। ललितपुर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार किशोरी से थाने में दुष्कर्म मामले बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपित एसएचओ तिलकधारी सरोज को सस्पेंड करने के बाद पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। एडीजी कानपुर जोन ने मामले की जांच डीआइजी झांसी को देकर २४ घंटे में रिपोर्ट मांगी है। आरोप है कि पाली थाने के एसएचओ तिलकधारी सरोज ने किशोरी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। तभी एसएचओ ने थाना परिसर में बने अपने कमरे में किशोरी से दुष्कर्म किया। घटना में महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं, सस्पेंड थानाध्यक्ष सहित तीन लोग फरार हैं। डीआइजी झांसी जोगेंद्र ङ्क्षसह ने भी पाली थाने पहुंचकर छानबीन की है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीमें लगी हैं। आरोपी एसएचओ की तलाश में प्रयागराज के गंगापार इलाके में देर रात दबिश दी गई। परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस बीच अखिलेश यादव के ललितपुर पहुंचने की सूचना पर यहां पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना स्थित देवगढ़ थाना क्षेत्र के खिटोरा गांव में बुधवार को ६ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मासूम बच्ची अपने पिता के लिए बीड़ी का बंडल लेने दुकान पर गई थी। आरोपी दुकानदार  रिंकू शर्मा ने मासूम बच्ची को चॉकलेट व बिस्किट का लालच दिया। इसके बाद दुकान के पीछे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना का पता चलते ही गांव में हंगामा हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर २४ घंटे के अंदर उसके घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। मासूम बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवगढ़ गांव निवासी ६ साल की बच्ची करीब साढ़े आठ बजे पिता के लिए बीड़ी लेने दुकान पर गई थी। दुकानदार रिंकू शर्मा उम्र ३२ वर्ष टॉफी का लालच देकर उस दुकान के अंदर एक कमरे में ले गया। यहां पर आरोपी ने उसका मुंह बंद कर दुष्कर्म की बारदात को अंजाम दिया। 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *