शहडोल । जयसिंहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दर्रीटोला जैतपुर निवासी तुलसी शर्मा अपने सफेद रंग की महिन्द्रा टीयूवी वाहन क्रमांक एमपी 18 बीबी 2530 में बोरी में अवैध गांजा लेकर जनकपुर छत्तीसगढ़ तरफ से अमझोर के रास्ते चितरांव होकर जाने वाला है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर जयसिंहनगर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए झारा तिराहा ग्राम अमझोर पहुंचकर नाकाबंदी की गई।अमझोर तरफ से एक सफेद रंग की फोर व्हीलर आती हुई दिखी जो झारा तिराहा से जैसे ही चितरांव मुड़ी वाहन को घेराबंदी कर रोका गया, वाहन का नंबर एमपी 18 बीबी 2530 होना पाया गया, जिसके ड्रायवर सीट में एक व्यक्ति बैठा मिला जिसको गाड़ी से उतार कर उसका नाम पता पूछने पर उसका नाम तुलसी शर्मा पिता रामकृपाल शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम दर्रीटोला थाना जैतपुर का रहने वाला बताया।
बोरियों में मिला गांजा
पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के अंदर तीन सफेद रंग की बोरियों में कुल 30 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा (प्रत्येक बोरी में10 किलो गांजा) पाया गया। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त मादक पदार्थ गांजा के साथ महिन्द्रा टीयूवी वाहन क्रमांक एमपी18 बीबी 2530 ज़ब्त कर आरोपी तुलसी शर्मा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू के निर्देशन एवं एसडीओपी ब्यौहारी भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयसिंहनगर योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक प्रमोद, आरक्षक नीरज शुक्ला, अखण्ड प्रताप, प्रहलाद एवं नारेन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।